Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: सरयू नहर में मिला किशोरी का शव

सिद्धार्थनगर। बांसी कोतवाली क्षेत्र के परसिया गांव के टोला डडवार दुबे में शुक्रवार को गांव के बाहर से गुजरने वाली सरयू नहर में किशोरी का शव मिला। घर वालों का कहना है कि किशोरी किसी काम से उधर गई थी, पैर फिसलने से वह नहर में गिर गई और डूबकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी।

क्षेत्र के परसिया गांव के टोला के डडवार दुबे निवासी अर्चना (१६) पुत्री प्रभुदयाल का शव शुक्रवार को सरयू नहर में मिला। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने नहर में जाल डालकर शव को नहर से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही नायाब तहसीलदार अमित कुमार सिंह व कोतवाल अनुज कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेटी की मौत की खबर सुनकर घर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि अर्चना किसी काम से गांव के बगल से गुजरने वाली सरयू नहर की ओर गई थी। जहां पैर फिसलने से वह नहर में गिर गई और तेज बहाव व पानी अधिक होने के कारण वह डूब गई। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »