Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: सावन का पहला सोमवार आज, शिवालयों में लगेगा भक्तों का मेला

सिद्धार्थनगर। सावन के पहले सोमवार पर शहर, कस्बा व गांवों के शिव मंदिरों में भक्तों का मेला लगेगा। सूर्योदय से पहले ही मंदिरों में जलाभिषेक शुरू हो जाएगा। मंदिर परिसरों में रुद्राभिषेक एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान करके मंगल कामना करेंगे।

सोमवार की सुबह से ऐतिहासिक प्राचीन शिव मंदिर पर श्रद्धालु राप्ती नदी डुमरियागंज से जल लेकर आएंगे और भारतभारी स्थित शिव मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे। जिसकी तैयारी नगर पंचायत की ओर से पूरी कर ली गई है। नगर पंचायत प्रशासन ने मंदिर के आसपास साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया है। ईओ अजय कुमार पांडेय ने बताया कि मंदिर परिसर की साफ-सफाई हो रही है। श्रद्धालुओं को जल चढ़ाने के लिए बांस-बल्ली लगाकर व्यवस्थाएं बना दी गईं हैं।

श्रावण मास के पहले सोमवार के अवसर पर बोल बम शिव जलाभिषेक आयोजन समिति हनुमानगढ़ी मंदिर से सिंहेश्वरी मंदिर तक जलाभिषेक व शोभा यात्रा निकालेगी। इसकी जानकारी देते हुए राणा प्रताप सिंह ने बताया कि यह यात्रा नागेश्वर नाथ मंदिर विजयनगर, श्रीसिद्धेश्वर नाथ मंदिर गांधीनगर, श्रीराम जानकी मंदिर पूरब पड़ाव से होते हुए प्रसिद्ध श्री सिहेंश्वरी देवी मंदिर के प्रांगण में स्थित शिव मंदिर पर जलाभिषेक एवं विशाल भंडारा के साथ समापन होगा।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »