सिद्धार्थनगर। सावन के पहले सोमवार पर शहर, कस्बा व गांवों के शिव मंदिरों में भक्तों का मेला लगेगा। सूर्योदय से पहले ही मंदिरों में जलाभिषेक शुरू हो जाएगा। मंदिर परिसरों में रुद्राभिषेक एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान करके मंगल कामना करेंगे।
श्रावण मास के पहले सोमवार के अवसर पर बोल बम शिव जलाभिषेक आयोजन समिति हनुमानगढ़ी मंदिर से सिंहेश्वरी मंदिर तक जलाभिषेक व शोभा यात्रा निकालेगी। इसकी जानकारी देते हुए राणा प्रताप सिंह ने बताया कि यह यात्रा नागेश्वर नाथ मंदिर विजयनगर, श्रीसिद्धेश्वर नाथ मंदिर गांधीनगर, श्रीराम जानकी मंदिर पूरब पड़ाव से होते हुए प्रसिद्ध श्री सिहेंश्वरी देवी मंदिर के प्रांगण में स्थित शिव मंदिर पर जलाभिषेक एवं विशाल भंडारा के साथ समापन होगा।