भवानीगंज। थाना क्षेत्र के असाधरपुर गांव के चौराहे पर बुधवार की सुबह स्कूली बस ने एक साइकिल सवार बुजुर्ग को रौंद दिया। इससे मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया।
किसी ने घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन व पुलिस को दी। स्कूल प्रबंधन दूसरा वाहन भेज कर बच्चों को स्कूल ले गया। दुर्घटना में कुछ बच्चों को मामूली चोटें आईं। धनखरपुर गांव निवासी नसीबुल्लाह (70) पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद खलील बुधवार सुबह आठ बजे साइकिल से बयारा की तरफ किसी काम से जा रहे थे। वहीं भड़रिया की तरफ से बच्चों को लेकर बयारा स्थित एक प्राइवेट स्कूल की बस आ रही थी। असाधरपुर चौराहे पर स्थित भट्टे के पास बेकाबू बस ने पीछे से साइकिल सवार को रौंद दिया। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखी कच्ची ईंट की छल्ली और पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त होकर रुक गई। दुर्घटना में बस में सवार कुछ बच्चों को भी मामूली चोटें आईं और वह सब सहम गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को सूचना देकर दूसरा वाहन मंगवा कर बच्चों को स्कूल भिजवाया। वहीं घटना की जानकारी होते ही विधायक सैयदा खातून भी मौके पर पहुंच गईं। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिवारीजन पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। इससे पुलिस ने पंचनामा कर शव उन्हें सौंप दिया। वहीं मौत की जानकारी मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया। परिवार के कुछ सदस्य बाहर रहते हैं इससे उनके आने पर बृहस्पतिवार सुबह शव को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। भवानीगंज थाना प्रभारी शिव नारायण सिंह ने बताया कि मृतक के बेटा अतहर अली व ग्रामीणों की इच्छा से शव का पंचनामा कर परिवारीजनों को सौंप दिया गया है। कार्रवाई के लिए कोई तहरीर नहीं मिली है।