सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के वाणिज्य संकाय में कंप्यूटर लैब बनाया गया है। लैब के 80 कंप्यूटर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सुविधा प्राप्त हो रही है, जबकि ये सिस्टम वाईफाई से लैस है। अब विश्वविद्यालय ने परिसर के अलावा अन्य छात्र-छात्राओं के लिए भी कंप्यूटर एकाउंटिंग एवं डिजिटल मार्केटिंग के सर्टिफिकेट कोर्स संचालित करने की तैयारी की है।
वाणिज्य संकाय में कंप्यूटर लैब होने से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में सुविधा हो रही है। इसी के माध्यम से तीन से माह का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया जाएगा। इसके साथ नेट सहित अन्य ऑनलाइन परीक्षाओं के मौके पर विश्वविद्यालय को भी सेंटर बनाया जाएगा। वाणिज्य संकाय अध्यक्ष प्रो. दीपक मिश्र ने बताया कि वाणिज्य संकाय में कंप्यूूटर लैब बनने से पढ़ाई में आसानी होगी। एमबीए के छात्र-छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से बेहतर अध्ययन कर सकेंगे। जल्द ही सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया जाएगा।
कुलपति ने किया लैब का उद्घाटन
कुलपति प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव ने बुधवार को कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय निरंतर अपने विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह कंप्यूटर लैब विश्वविद्यालय की एक बहुमूल्य संपत्ति बनेगी और विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। कुलपति प्रो. श्रीवास्तव ने इस अवसर पर लैब में लगे समस्त कंप्यूटरों का निरीक्षण किया एवं विद्यार्थियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर अधिष्ठाता वाणिज्य संकाय प्रो दीपक मिश्र, कुलसचिव अमरेंद्र कुमार सिंह, प्रो. सौरभ, डॉ. अखिलेश दीक्षित, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. दिनेश प्रसाद, डॉ. शिवम शुक्ला, डॉ. नीरज सिंह, डॉ. विमल चंद्र वर्मा, डॉ. कहकशां खान उपस्थित थे।