पथरा। विकास क्षेत्र मिठवल के पथरा बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय के निर्माण में लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की है। बताया जा रहा कि निर्माण से लेकर छत की ढलाई तक भवन को बनाने में मानकों व नियमों की अनदेखी की गई है। प्रधानाध्यापक चंद्रभूषण ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय निवासी दिनेश कन्नौजिया, राम प्रसाद मोदनवाल, शिव कुमार, नेबूलाल गुप्ता, मनोज कुमार, त्रिलोकी आदि ने बताया कि भवन निर्माण के दौरान खराब क्वालिटी के ईंट का प्रयोग किया गया। पिलर में भी मानक के अनुरूप सरिया नहीं डाली गई। हालांकि इस बीच शिकायत होने पर ग्राम प्रधान मक्खन लाल ने निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था। भवन निर्माण की जांच के लिए आए अधिकारियों ने गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की हिदायत भी दी, लेकिन ठेकेदार पर कोई असर नहीं पड़ा।
इतना हीं नहीं लोगों का आरोप है कि छत की ढलाई के बाद उस पर पानी नहीं डाला गया। इस संबंध में बीईओ, मिठवल राम कुमार सिंह ने बताया कि भवन निर्माण में मिली शिकायत से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।