Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: सराफा कारोबारियों से एकजुटता बनाए रखने का आह्वान

सिद्धार्थनगर। सराफा मंडल बांसी की बैठक सोमवार को शंकरनगर वार्ड स्थित श्री ठाकुरद्वारा मंदिर में हुई। इसमें सराफा कारोबारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। सराफा मंडल के अध्यक्ष अजय वर्मा ने व्यापारियों को एकजुट बनाए रखने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि आपसी भेदभाव भूलकर एक-दूसरे का सहयोग करें। अपनी एकता को हर हाल में बनाएं रखें। संगठन को मजबूत बनाएं तथा सामाजिक कार्यों में रुचि लें। संगठन जब मजबूत रहेगा तो कोई भी आपका उत्पीड़ऩ नहीं कर पाएगा। संगठन के माध्यम से हम एक-दूसरे की मदद कर सकेंगे। किसी भी व्यापारी का मान सम्मान नहीं गिरने दिया जाएगा और न ही उत्पीडऩ होने देंगे यदि ऐसा होता भी है तो सड़क पर उतर कर आरपार की लड़ाई हर स्तर पर लड़ेंगे।

इस दौरान स्वर्ण कारोबारी श्यामनगर वार्ड के नवनिर्वाचित सभासद रवि अग्रहरि, प्रताप नगर से सभासद के प्रतिनिधि बजरंगी वर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीराम वर्मा, विजय वर्मा, आशीष वर्मा, मुन्ना वर्मा, लल्ला वर्मा, मनोज वर्मा, शरीफ खान, जावेद अंसारी, दीपक वर्मा, छोटू वर्मा, प्रेमसागर वर्मा, दुर्गेश सोनी, प्रमोद कुमार, अवधबिहारी अग्रहरि, राधे अग्रहरि आदि व्यापारियों को केसरिया गमछा व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सुनील वर्मा, साधू वर्मा, पिंटू वर्मा, प्रहलाद वर्मा, प्रदीप कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »