सिद्धार्थनगर। पथरा क्षेत्र एक गांव में एक युवती के अपहरण और आरोपी के घर पूछने गए पिता को धमकाने का मामला सामने आया है। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक और उसके परिजनों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति के रिश्तेदार के यहां शादी का उत्सव था। पीड़ित के मुताबिक घर के कुछ लोग वहां गए थे। रात्रि में 23 वर्षीय पुत्री घर पर थी। दूसरे समुदाय का युवक शादी का झांसा देकर भगा ले गया। परिजनों ने इस मामले की जानकारी पिता को दी। पीड़ित युवती के पिता जब इस बात की शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचे तो उसके परिवार वालों ने धमकी देकर भगा दिया। आरोपी पक्ष शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पीड़ित पिता ने थाना पथरा पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में पथरा पुलिस ने अपहरण और धमकी देने सहित अन्य मामले में थाना शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के नदांव निवासी हिसाबुल्लाह, मैनुद्दीन, सैफुल्लाह के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।