सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा विभाग में लंबे से अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए लगे शिक्षकों से आवेदन मांगा गया था। जिसमें शिक्षकों ने आवेदन कर दिया है। इसमें असाध्य बीमारी का प्रमाण पत्र लगाने वाले शिक्षकों को जांच से गुजरना होगा। मेडिकल बोर्ड शिक्षकों के स्वास्थ्य की जांच करेगा। इसमें आवेदन सही पाए जाने पर उन्हें स्थानांतरण का लाभ दिया जाएगा। एकाएक बड़ी संख्या में बीमारी ग्रस्त और दिव्यांग होने के आवेदन आने के बाद विभाग ने मेडिकल जांच करने का निर्णय लिया गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अन्य जनपदों के शिक्षक अपने जनपद में स्थानांतरण के लिए लंबे समय से परेशान थे। शासन ने गैर जनपद स्थानांतरण के लिए मंजूरी देते हुए शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगा था। शिक्षक आवेदन कर चुके हैं। इसमें बीमारी से ग्रसित और दिव्यांग शिक्षकों को स्थानांतरण में वरीयता देनी है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसमें 143 असाध्य और गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने और 63 ने दिव्यांगत को देखते हुए गैर जनपद स्थानांतरण के लिए आवेदन दिया है। संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि मेडिकल टीम इन लोगों की जांच करेगी। अगर जांच में पास हुए तो उन्हें पात्र माना जाएगा। इस संबंध में बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों की मेडिकल टीम जांच करेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
इन असाध्य रोग की वजह से मिल सकती है छूट
असाध्य रोगों में कैंसर, हृदयरोग, डायलिसिस, व गुर्दा प्रत्यारोपण, समस्त गुर्दा रोग, घुटने व कूल्हे का प्रत्यारोपण, प्रोस्टेट ग्लैंड सर्जरी, कार्निया प्रत्यारोपण शामिल हैं।