– मथुरा के रहने वाले थे अशरफ, शव ले गए परिवार के लोग
संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर। मथुरा के सराफा कारोबारी की होटल में मौत कैसे हुई, पोस्टमार्टम से यह स्पष्ट नहीं हो सका है। ऐसे में कारोबारी के शव से विसरा सुरक्षित रख जांच की तैयारी है। शव लेने आए घर के लोगों ने बताया कि चार वर्ष पूर्व ब्रेन हैमरेज होने के कारण उनका ऑपरेशन हो चुका था। ऐसे में पुलिस आशंका व्यक्त कर रही है कि मौत का कारण दोबारा ब्रेन हेमरेज हो सकता है। हालांकि विसरा जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि व्यापारी की मौत कैसे हुई।
जानकारी के मुताबिक यूपी के मथुरा जनपद के गोविंदनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 42 निवासी अशरफ (42) चांदी की बिछिया, पायल आदि आभूषण लाकर जिले के कारोबारियों के यहां बेचने का कार्य करते थे। वह बीते 29 अप्रैल को जिले में आए थे।
सदर थाना क्षेत्र के जीजीआईसी गली में स्थित एक होटल में कमरा लेकर रुके हुए थे। सोमवार की रात कहीं से आए और सो गए। मंगलवार सुबह 10 बजे तक उनके नहीं उठने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे कोतवाल सतीश कुमार सिंह और सीओ सदर अखिलेश कुमार वर्मा ने दरवाजा तोड़वाया तो अंदर अशरफ मृत पड़े थे। घटना की सूचना पर देर रात मथुरा से परिवार वाले पहुंच गए। इसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं आया है। इसलिए जांच के लिए विसरा सुरक्षित कर लिया गया है। शहर कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है इसलिए विसरा जांच के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिवार वालों को दे दिया गया जिसे लेकर वे चले गए।