Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन सुनकर हर्षित हुए दर्शक

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के एकघरवा गांव में आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन मंगलवार की रात कथावाचक लक्ष्मीकांत शास्त्री महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन बड़े ही सुंदर ढंग से किया। जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।
कथा वाचक ने कहा कि गोकुल कोई स्थान विशेष का नाम नहीं है। गोकुल तो जीव मात्र का शरीर ही है। जब इस गोकुल रूपी शरीर में भगवान का आगमन हो जाता है तो जीव के जीवन में आनंद ही आनंद भर जाता है। कथावाचक ने पूतना उद्धार की कथा सुनाते हुए बताया कि पूतना तो पाप का ही रूप है, लेकिन सुंदर ग्वालिन बनकर आती है। हालांकि भगवान ने उसको देखते ही नेत्र बंद कर दिए और लीला करते हुए उसका उद्धार कर दिया। भागवत आरती प्रसाद के पश्चात कथा को विराम दिया। इस दौरान अंगद प्रसाद त्रिपाठी, गंगा प्रसाद त्रिपाठी, मंगला प्रसाद, अमरेंद्र त्रिपाठी, पिंगला प्रसाद, शम्भू यादव, भगवंत, दिनेश, सोनू, पदारथ, राजेश निदेवल, तीरथ आदि मौजूद रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »