शोहरतगढ़। थाना क्षेत्र के गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर स्थित परसा व महथा रेलवे स्टेशन के बीच बृहस्पतिवार सुबह बानगंगा नदी के पुल पर बनी रेल पटरी से जा रहा साइकिल सवार एक्सप्रेस ट्रेन की ठोकर से साइकिल सहित नदी में गिर गया। हादसे की जानकारी मिलते ही शोहरतगढ़ पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश जारी है। लेकिन पता नहीं चल सका है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि नदी का बहाव के साथ व्यक्ति कहीं बह गया हो।
जानकारी के अनुसार गोरखपुर- गोंडा रेलखंड पर स्थित महथा रेलवे स्टेशन की तरफ से रेलवे पटरी के किनारे से होकर एक साइकिल सवार बानगंगा नदी पर बने रेलवे पुल के किनारे पुल पार कर रहा था। तभी गोरखपुर की तरफ से मुंबई जाने वाली पनवेल एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। और ट्रेन से साइकिल पर ठोकर लग गई। जिससे व्यक्ति साइकिल लेकर नदी में गिर गया। उसे नदी में गिरता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस और रेलवे के आरपीएफ के जवान भी पहुंच गए। जवानों ने गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। नदी में गिरने वाला व्यक्ति कौन है और कहां का है यह भी पता नहीं चल सकता है। उसके मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कहां का रहने वाला है और क्यों पटरी से होकर जा रहा था। इस संबंध में थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस टीम गोताखोरों की मदद से नदी में तलाश कर रही है। लेकिन उसका अभी नहीं चल सका है।