Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: दो पुलिस कर्मियों पर सिर फोड़कर 50 हजार छीनने का आरोप

सिद्धार्थनगर। कठेला समय माता थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में तैनात दो सिपाहियों पर मार-पीटकर सिर फोड़ने व जेब में रखे 50 हजार रुपये छीनने का आरोप लगाया है। पीडि़त ने एसपी को तहरीर देकर दोनों सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग की मांग की है। वहीं, पुलिसकर्मी आरोपों को निराधार बता रहे हैं।

कठेला समय माता थाना क्षेत्र के कठेला गर्वी के अहिरौला टोले के रहने वाले मसहूद अहमद ने बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कठेला समय माता थाने में तैनात सिपाहियों रामसेवक यादव व सत्यवेदी सिंह पर पिटाई कर सिर फोड़ने और उनके 50 हजार रुपये छीनने का आरोप लगाया है। मसहूद अहमद ने बताया कि उनका गांव के एक व्यक्ति से जमीनी विवाद है। जिसका मुकदमा एसडीएम इटवा के न्यायालय में चल रहा है। आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के कहने पर दोनों सिपाही बुधवार को उनके घर आकर उन्हें गाली देने लगे। इसके बाद उन्हें जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर थाने न ले जाकर अपने आवास पर ले गए। जहां दोनों ने उसे बहुत मारा। उसके बाद करछुल से मारकर सिर फोड़ दिया और जेब में रखे रुपये व मोबाइल छीन लिया। इसके बाद दोनों पुन: उसे थाने में लेकर गए और वहां जबरदस्ती उससे सादे कागज पर अंगूठा लगवा लिया। पीडि़त ने एसपी से दोनों सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग किया है। इस संबंध में कठेला समय माता थाने के एसएचओ संतोष कुमार यादव ने बताया कि उक्त व्यक्ति जबरन अपने गांव के ही व्यक्ति के खेत में धान की रोपाई कर रहा था। शिकायत मिलने पर दोनों कांस्टेबल ने उसे रोक दिया। तब से उक्त व्यक्ति यह सब साजिश रच रहा है। यह पूरा मामला फर्जी है।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »