Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: बारिश में रेलवे स्टेशन की छत से टपकने लगा पानी

सिद्धार्थनगर। पहली बरसात में आदर्श रेलवे स्टेशन शोहरतगढ़ में पानी घुस गया। वेटिंग रूम से लेकर टिकट खिड़की परिसर में पानी ही पानी देखने को मिला। ट्रेन से यात्रा करने वाले शुक्रवार को हो रही बरसात में भीगते-भीगते स्टेशन तो पहुंच गए। लेकिन स्टेशन में पानी भरा देखकर खिड़की से टिकट लेने से कतराते रहे। क्योंकि छत टपक रही थी। किसी तरह यात्रियों ने भीगते हुए टिकट लिया।

शुक्रवार की सुबह से बूंदाबांदी के साथ बारिश होने लगी गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम भी खुशगवार हो गया। लेकिन मौसम की पहली बारिश में ही शोहरतगढ़ आदर्श रेलवे स्टेशन की छत टपकने लगी। जिससे यात्रियों को बरसात में सांसत हुई। छत टपकने से परिसर में हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा। जिससे परिसर में पानी भर जाने पर तालाब जैसा दृश्य हो गया। प्लेटफार्म पर चढ़ने के लिए सीढ़ी भी पानी में से डूब गई। यात्रियों को पानी में होकर चढऩा उतरना पड़ा। वाणिज्य अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा थोड़ा सी बरसात होने पर बुकिंग के अंदर पूरा फर्श पानी से डूब गया है और पूरी बरसात अभी बाकी है। कहा कि रिजर्वेशन काउंटर के ऊपर छत से पानी टपक रहा है, जिससे कंप्यूटर जलने का भय बना रहता है। स्ट्रांग कक्ष का फर्श पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है। वहां तक जाने में काफी दिक्कत हो रही है। छत से पानी टपकने पर आवश्यक रजिस्टर व सामग्री भींगने का डर बना रहता है। यात्री बृजेश कुमार शुक्ल, धर्मेंद्र कुमार वर्मा, राजेंद्र शर्मा, सलमान आदि का कहा कि बारिश होने पर प्रतीक्षालय परिसर पानी से भर गया है। छत से पानी टपकने से सीमेंट की बनी कुर्सियां भीग जाती हैं। जिससे यात्रियों को प्लेटफार्म पर खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है। नाम है आदर्श रेलवे स्टेशन सुविधाएं नदारत हैं। भवन कार्य निरीक्षक सावन कुमार गुप्ता का कहना है कि समय-समय पर मरम्मत कार्य कराया जाता है। जहां से पानी टपक रहा है, वहां पर मरम्मत कार्य कराकर ठीक कराया जाएगा।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »