Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: थाने से डेढ़ किलोमीटर दूर सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी के घर चोरी

सिद्धार्थनगर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं जारी हैं। शनिवार रात चोरों ने थाने से महज डेढ़ किलोमीटर दूरी पर स्थित फूलपुर लाल गांव निवासी सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी के घर को खंगाल दिया। थाना क्षेत्र में तीन दिन के भीतर तीसरी घटना से जहां पुलिस की गश्त पर प्रश्न चिह्न लग गया है, वहीं लोगों में आक्रोश भी है। गृहस्वामी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

क्षेत्र के फूलपुर लाला गांव निवासी सेवानिवृत स्वास्थ्य कर्मचारी बलराम कृष्ण सिन्हा का परिवार बस्ती में रहता है। वह 15 जून को गांव स्थित अपनी खेती-बाड़ी को देखने आए थे। 17 जून शनिवार की रात वह अपने घर का दरवाजा बंद करके गांव में रहने वाले अपने भतीजे के घर चले गए और खाना खाकर वहीं सो गए। शनिवार रात चोर छत के रास्ते घर के आंगन में पहुंचे, यहां कमरे में लगा ताला व कुंडी तोड़कर चोर कमरे के अंदर घुस गए। चोरों कमरे के अंदर रखे अलमारी व बाक्स आदि तोड़कर उसमे रखे 10 हजार रुपये और तीन लाख रुपये से अधिक का आभूषण समेट ले गए। बलराम कृष्ण रविवार सुबह पांच बजे घर पहुंचे और मुख्य दरवाजा खोलकर घर के अंदर दाखिल हुए तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था। सारा सामान घर के आंगन में रखे चारपाई पर बिखरा पड़ा हुआ था। तब उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि चोरी की लिखित सूचना त्रिलोकपुर पुलिस को दे दी है। इस संबंध में एसओ सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी

दो दिन पहले दो गांवों में हुई चोरी

थाना क्षेत्र में दो दिन पहले भी चोरों ने दो गांवों में घटना को अंजाम दिया था। पहली घटना 13 जून की रात चोरों ने थाना क्षेत्र के गुलहरिया गांव निवासी इंद्रजीत के घर को निशाना बनाकर चोरों ने यहां से पांच लाख से अधिक के सोने चांदी का आभूषण चोरी कर लिए थे। दूसरी घटना में 14 जून को चोरों ने बबुरहा गांव निवासी जगदंबा चौधरी के घर को निशाना बनाकर करीब 77 हजार रुपया नगदी समेत 12 लाख रुपये के आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया था। इस दोनों घटना का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई और तीसरी चोरी की घटना 17 जून की रात घट गई।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »