Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: स्वास्थ्य योजनाओं को जनता तक पहुंचाने पर रहा जोर

इटवा। सीएचसी परिसर में मंगलवार को आयोजित स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक में सरकार की योजनाओं को गंभीरता से लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप द्विवेदी ने कहा कि बच्चों की मृत्यु दर में कमी लाने व जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। आरआई माइक्रो प्लान, गर्भवती महिलाओं व जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड आदि कार्यक्रमों का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाना है। शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान डॉ. संजीव कुमार, अनिल कुमार, ओम प्रकाश ,सुरेश कुमार मिश्र, शिव शंकर आदि मौजूद रहे।