Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: अभ्युदय कोचिंग के लिए तीन सौ आवेदन, तैयारी में पीछे

सिद्धार्थनगर। अभ्युदय निशुल्क कोचिंग के तहत जिले में तीन सौ छात्रों ने आवेदन किया है, लेकिन न तो अभी इसकी प्रवेश परीक्षा हो सकी है और न ही कोआर्डिनेटर का चयन हो सका है। इससे आवेदन करने वाले छात्राें में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अभ्युदय निशुल्क कोचिंग के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए आवेदन किए छात्रों का कहना है कि एक अप्रैल से ही आवेदन लिए जा रहे हैं, लेकिन न तो अभी तक आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित हुई है और न ही परीक्षा के संबंध में किसी को कोई जानकारी है।

आवेदन करने वाली छात्रा मीनाक्षी का कहना है कि अभी तक उन्हें प्रवेश परीक्षा के संबंध में जानकारी नहीं मिली है, ऐसी स्थिति में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। अन्य आवेदक छात्रों का कहना है कि इससे किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में सहूलियत मिलनी मुश्किल है। प्रवेश परीक्षा देर से होने से कोचिंग भी देर से शुरू होगी ऐसे में तैयारी करने के लिए कम समय मिलेगा। विभागीय अधिकारियों की तरफ से पहले परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 जून बताया गया, बाद में 20 जून बताया गया है। वहीं प्रवेश परीक्षा तिथि के संबंध में भी छात्रों में भ्रम की स्थिति है। अभिभावकों का कहना है कि अन्य जिलों में बच्चों की प्रवेश परीक्षा हो चुकी है कोआर्डिनेटर की नियुक्ति भी हो चुकी है, लेकिन यहां पर इन प्रक्रियाओं में देरी के कारण तैयारी बहुत पीछे है। इससे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रों को दिक्कत होगी।

इन प्रतियोगिताओं की होगी निशुल्क कोचिंग
अभ्युदय निशुल्क कोचिंग के तहत आईएएस, पीसीएस, यूपीपीएससी, नीट, एनडीए, टेट, सीटेट, पीजीटी, टीजीटी, यूपीएसएससी, एसएससी व बैकिंग प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों को निशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जानी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता का कहना है कि प्रवेश परीक्षा के लिए 25 जून को तिथि निश्चित की गई है, कोआर्डिनेटर पद पर चयन के लिए साक्षात्कार हो गया है, जल्द ही इसका चयन हो जाएगा।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »