Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: सवा तीन किलो चांदी बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर। एसएसबी 43वीं वाहिनी और ककरहवा पुलिस चौकी की टीम ने रविवार देर रात ककरहवा बॉर्डर से एक संदिग्ध को पकड़ा। तलाश में उसके स्कूटी के डिकी से सवा तीन किलो चांदी बरामद किया गया। पूछताछ के बाद बरामद चांदी से पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने ककरहवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया है। चांदी की तस्करी को लेकर ककरहवा बार्डर चर्चा में आ गया है।

सीओ सदर अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि सीमा पर होने वाली तस्करी को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही सीमावर्ती थानों की पुलिस को अलर्ट किया गया है। बार्डर पर नियमित चेकिंग जारी है। रविवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक तस्कर नेपाल से सील चांदी लेकर आने वाला है। सूचना को संज्ञान में लेते हुए ककरहवा चौकी प्रभारी तरुण शुक्ल और एसएसबी 43वीं वाहिनी सीमा चौकी ककरहवा जवान की संयुक्त टीम तैयार हुई और ककरहवा बार्डर पर चेकिंग शुरू कर दी गई। इस दौरान एक युवक सीमा पार से आते हुए दिखा। स्कूटी सवार को जब टीम ने रोका तो वह हड़बड़ा गया। जांच में उसकी स्कूटी से 3 किलो 263 ग्राम सील चांदी बरामद की गई। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान ज्ञानेश्वर निवासी ग्राम सिसवा बुजुर्ग थाना जोगिया उदयपुर जनपद बताया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह चांदी नौगढ़ में स्थित अपनी दुकान पर लेकर आ रहा था। बरामद चांदी के संबंध में वह कोई कागजात नहीं दिखा सका। लिखापढ़ी करके बरामद चांदी सहित आरोपी को ककरहवा कस्टम को सुुपुर्द कर दिया गया। पकड़ने वाली टीम में एसएसबी के सहायक कमांडेंट डांगे अंकुश सुभाष, चौकी प्रभारी ककरहवा तरुण कुमार शुक्ल आदि शामिल रहे।\

केस दो
मोहाना पुलिस ने अप्रैल माह में चेकिंग के दौरान बार्डर से सटे ककरहवा कस्बे से एक संदिग्ध को चार किलो 881 ग्राम चांदी के साथ पकड़ा था। पकड़ा गया व्यक्ति महराजगंज जनपद के नौतनवा का निवासी था। पूछताछ में वह बरामद की गई जांच के संबंध में जवाब और कागजात नहीं दिखा पाया था। इसके बाद लिखापढ़ी करके बरामद चांदी सहित आरोपी को ककरहवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया था।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »