सिद्धार्थनगर। राजकीय महाविद्यालय चौखड़ा की छात्रा मनीषा वर्मा बीए भाग तीन में सबसे अधिक अंक प्राप्त करके महाविद्यालय की टाॅपर बनी हैं। शिक्षकों ने मनीषा सहित अच्छे अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रवीन्द्र प्रसाद मिश्रा ने बताया कि मनीषा वर्मा ने काॅलेज में प्रथम, नेहा पांडेय ने द्वितीय, मीरा साहू ने तृतीय व गायत्री सोनी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा अंजलि कसौधन, अंजलि पांडेय, अंजु पांडेय, सुमन, मंजू यादव, शीला चौबे, अंकिता कुमारी, पूर्वी श्रीवास्तव एवं प्रिया त्रिपाठी ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। कुल 13 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। इतिहास के प्राध्यापक अजय कुमार ने बताया कि इसमें अधिकांश बच्चे गृह विज्ञान व इतिहास विषय के हैं।