पथरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेहरी बुजुर्ग गांव निवासी एक युवक की मुंबई से घर लौटते समय मुंबई के चालीस गांव रेलवे स्टेशन के पास गिरने से मौत हो गई। उसकी मौत की खबर मिलने के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। मुंबई पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
क्षेत्र के सेहरी बुजुर्ग गांव निवासी चिनक (36) नवंबर में गांव से कमाने के लिए मुंबई गया था। मुंबई के वड़ला इलाके में रहकर चिनक हाथ गाड़ी खींचने का काम करता था। जो छह मई को मुंबई से रात्रि 12 बजे कुशीनगर एक्सप्रेस से अपने घर आ रहा था, जिसकी लाश सोमवार को महाराष्ट्र जिले के चालीस गांव स्टेशन के समीप ख़ून से लथपथ रेलवे पुलिस को मिली।
जेब में पड़े आधार कार्ड से चिनक के घर वालों को सूचना रेलवे पुलिस ने दी। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर घर वाले चालीस गांव पहुंच गए। सोमवार को सुबह 10 बजे पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर लाश को परिजनों को सौंप दिया है, जिसे लेकर चल दिए हैं और मंगलवार सुबह सेहरी पहुंचेंगे। इसके बाद अंतिम संस्कार होगा।
मृतक के पास तीन बच्चे हैं। पत्नी सरिता यही कहकर रो रही थी कि अब बच्चों की परवरिश कैसे होगी। कौन इन्हें संभालेगा। चिनक के बड़ी पुत्री नंदनी 12, अंजनी नौ, सबसे छोटा पुत्र शिव जो छह वर्ष का है। पिता की मौत के बाद से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पास अधिक खेती भी नहीं है। वह बाहर रहता था, तभी उसका परिवार चलता था। वह घर का अकेला कमाऊ व्यक्ति था।