Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: कान और जबड़े में दर्द हो तो तत्काल लें चिकित्सक से सलाह

सिद्धार्थनगर। अगर आपको अचानक कान और जबड़े में दर्द शुरू हो रहा है तो इस नजरअंदाज न करें। क्योंकि यह समस्या आपके लिए घातक साबित हो सकती है। यह है तो सिर्फ एलर्जी, लेकिन इलाज में लापरवाही हुई तो कान और मुंह से जुड़ी कई प्रकार की बीमारियों की गिरफ्त में आ सकते हैं। ऐसा चिकित्सकों का कहना है। कारण माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के ईएनटी वार्ड में आने वाले हर तीसरे रोगी को इस तरह की एलर्जी की शिकायत मिल रही है। प्रतिदिन 15- 20 मरीज मरीज इस बीमारी से पीड़ित होकर आ रहे हैं।

मौसम के साथ हर वर्ष कोई नई बीमारी पैदा हो जाती है। जैसा की इस बार कान और जबड़े में दर्द होने की। मौजूदा समय में माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के ईएनटी वार्ड में प्रतिदिन 90-100 मरीज नाक, कान, गला रोग के से पीड़ित होकर आते हैं। इस समय में हर तीसरा मरीज एकाएक कान में उठने वाले दर्द और जबड़े में दर्द की शिकायत लेकर पहुंच रहा है। इसमें कई तो ऐसे हैं जो चिकित्सक के छूने मात्र से ही चीख उठते हैं। उन्हें खाने में भी परेशान हो रही है। बोलने में भी दिक्कत हो रही है। चिकित्सकों के मुताबिक यह एक प्रकार की एलर्जी है। लेकिन पहले इस प्रकार के बीमार न के बराबर आते थे। लेकिन इसबार एकाएक मई माह में इनकी संख्या बढ़ गई है। दवा मात्र एक ड्रॉप या फिर दर्द की खानी है। लेकिन इसे नजरअंदाज करना कई बीमारी को जन्म दे सकता है। इसलिए इस प्रकार की समस्या हो तो तत्काल चिकित्सक के पास जाएं और उनसे सलाह लेकर ही दवा लें। बिना चिकित्सक के सलाह के दवा खाना और नुकसानदेह साबित हो सकता है।

एकाएक कान और जबड़े में दर्द की शिकायत के पहले भी मरीज आते थे। लेकिन उनकी संख्या कम रहती थी। मई माह में एकाएक इस प्रकार के रोगियों की संख्या बढ़ी है। यह कहीं न कहीं मौसम का प्रभाव है। यह एलर्जी है, लेकिन समय से इलाज न हुआ तो घातक भी हो सकता है। जैसे दर्द की वजह से खाना कम हो जाएगा। शरीर कमजोर पड़ने लगेगा, खून की कमी होगी जिससे कई प्रकार की अन्य बीमारियां हो सकती हैं। पहले तो दिक्कत होने पर चिकित्सक को दिखाएं और दवा लें। दूसरा आईसक्रीम, ठंडा और और बर्फ से बनने वाले पदार्थ का सेवन न करें। कम से कम पांच दिन दवा खाने से इन समस्या से निजात मिल जाएगी।
– डॉ. संजय कुमार शर्मा, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »