सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत चुनाव के पूर्व बनी सीसी रोड की गिट्टियां निर्माण के एक माह बाद ही उखड़ने लगी हैं। जिससे शासन के लाखों रुपये के बजट पर पानी फिर गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सीसी रोड की निविदा होने पर क्षेत्र के लोगों की खुशियों का ठिकाना नहीं था। लेकिन, यह खुशी बनने के दौरान आधी हो गयी और अब गिट्टियों के उखड़ने की शुरुआत से सारी खुशियां गायब हो गई।
इटवा कस्बे के कई मार्गों को मिलाकर दो लाट की हुई निविदा के साथ एक लाट में मुख्य मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान से होकर जाने वाली सीसी रोड व इसी रोड पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के उत्तर से निकलने वाले सीसी रोड का भी निर्माण कार्य शामिल था। ग्रामीण सलीम, कल्लू, गुलाम, रहमान अहमद का कहना है कि सीसी रोड के निर्माण के समय सीमेंट के कम इस्तेमाल को लेकर हम लोगों ने विरोध जताया था। लेकिन ठेकेदार के मजदूरों ने यह कहकर कि जो सीमेंट मिला हैं। वहीं हम प्रयोग में ला रहे हैं। यह कहकर हमारे विरोध को अनसुना कर दिया। यही कारण है कि अब बनने के एक माह के अंदर ही इस सीसी रोड की गिट्टियां उखड़ने लगी हैं। ऐसा तब है, जब अभी बारिश का दौर शुरू नहीं हुआ है। इस संबंध में ईओ इटवा राजन गुप्ता का कहना है कि शीघ्र ही इन सड़कों का निरीक्षण किया जाएगा और अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।