सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में रविवार को पहुंचे लोगों में अधिक संख्या में लोग तेज धूप और गर्म मौसम के कारण बीमार हुए थे। तेज बुखार, उल्टी-दस्त व हाई ब्लड प्रेशर के मरीज अधिक पहुंचे।
भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के तरहर, बिजौरा, कोहड़ौरा, बिस्कोहर व सोहना पीएचसी में आयोजित किया गया। स्वास्थ्य मेले में कुल 341 मरीजों का इलाज कर उन्हें जरूरी दवाएं दी गई। वहीं, 11 मरीजों को रेफर किया गया। रेफर किए गए मरीज हड्डी रोग, ह्रदय रोग, आंख से संबंधित बीमारियों से ग्रसित थे। पीएचसी तरहर में तैनात डॉ. श्रेया चौधरी के साथ अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा ने मरीजों की जांच कर आवश्यक दवाएं वितरण कराया। इस दौरान डॉ. ओझा ने कहा कि इस समय तेज धूप व लू के कारण लूज मोशन, डायरिया के साथ फंगल इन्फेक्शन के मरीजों का इजाफा हुआ है। समय कड़ी धूप और लू से बचना बहुत जरूरी है। धूप में निकलते समय सिर पर कपड़ा बांधें तथा पूरी बांह के कपड़े पहन कर ही निकलें। शरीर में पानी की कमी से बचने के लिए लगातार पानी पीते रहें। डायरिया से ग्रसित मरीजों को ओआरएस पाउडर को एक लीटर पानी में घोलकर पीते रहें। साथ ही 14 दिनों तक जिंक की टेबलेट खाएं, जिससे शरीर को समुचित पोषण मिलता रहे। इस दौरान डॉ. एससी शर्मा, ईशदेव आर्य, डॉ. बीके सिंह, डॉ. हनुमंत लाल मिश्र, प्रिंस पांडेय, रमेश चंद्र मिश्र, अंबुज श्रीवास्तव, अश्वनी अग्रहरि, प्रभु नाथ तिवारी आदि मौजूद रहे।
जोगिया ब्लॉक क्षेत्र के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटहना में रविवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले में 16 मरीज आए थे। इसमें स्किन, पेट, खांसी, बुखार के मरीज थे। उनका स्वास्थ्य परीक्षण करके दवाएं दी गई। साथ ही गर्मी और लू से बचने की लोगों को सलाह दी गई। बीमार होने पर तत्काल सरकारी अस्पताल पर इलाज के लिए पहुंचने की अपील की चिकित्सकों ने की। इस दौरान जोगिया सीएचसी डॉ राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।