Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: बिजली बिलिंग नहीं होने से उपभोक्ता परेशान

डुमरियागंज। क्षेत्र के ग्राम टिकरिया में तीन माह से बिजली बिल नहीं दिए जाने से उपभोक्ता इसका भुगतान जमा नहीं कर पा रहे हैं। इससे परेशान उपभोक्ताओं का कहना है कि इकट्ठा अधिक बिजली बिल मिलने पर जमा करना मुश्किल होगा। टिकरिया निवासी नसीम, अकबर, रामकुमार, प्रधान अब्दुल अली, सलीम, अकबर, शंभू कुमार ने बताया कि फरवरी के बाद से उनके घर पर लगे बिजली कनेक्शन के मीटर की बिलिंग बिजली निगम कर्मियों ने नहीं की है, जिससे उन्हें देरी होने पर कई महीने का बिल एक साथ जुड़ जाने और उन्हें जमा करने में समस्या होगी। उन्होंने निगम के अधिकारियों से गांव में नियमित रूप से बिजली की बिलिंग कराए जाने की व्यवस्था किए जाने की मांग की है। एसडीओ विद्युत बबलू चौधरी ने बताया कि टिकरिया गांव में बिजली की बिलिंग समस्या का जल्द निदान कराया जाएगा।