सिद्धार्थनगर। विद्युत बकाया वसूली व भार बढ़ाने, विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ मंगलवार को विद्युत विभाग व विजिलेंस विभाग की संयुक्त टीम ने शोहरतगढ़ कस्बे में चेकिंग अभियान चलाया। गोलघर में दो दुकानों पर चेकिंग के दौरान विद्युत यूनिट कम होने पर उपभोक्ता विनय परसरामका व विष्णु बबूना का यूनिट बढ़ाया गया। जिन उपभोक्ताओं ने काफी दिनों से बिल का भुगतान नहीं किया था, उन्हें एक सप्ताह में भुगतान करने की चेतावनी दी गई।
अवर अभियंता पंकज विश्वकर्मा ने कहा कि गोलघर व मेन रोड पर चेकिंग अभियान देख अधिकांश लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। उन्होंने कहा कि चेकिंग अभियान निरंतर चलता रहेगा। जो उपभोक्ता विद्युत बकाया जमा नहीं कर रहें हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कस्बे के 40 प्रतिशत उपभोक्ता बिल का भुगतान ही नहीं कर रहें है। जो लोग कटिया लगाकर बिजली की चोरी का उपयोग कर रहे हैं। वह कनेक्शन ले लें वरना पकड़े जाने पर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा। कहा कि अधिकांश दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों में एक किलोवाट का कनेक्शन लिया है और वह एक किलोवाट से अधिक बिजली का उपयोग कर रहें है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनका विद्युत वाट बढ़ाया जाएगा। इस दौरान अवर अभियंता विकास कुमार, राधेश्याम, संदीप रमेश, रामभवन आदि मौजूद रहे।