Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: बारिश में बुझ गईं कई स्ट्रीट लाइटें व हाई मास्ट, वार्डों में अंधेरा

सिद्धार्थनगर। शहर के विभिन्न मोहल्लों में पांच वर्ष पूर्व लगी स्ट्रीट लाइटें व हाई मास्ट कई माह से खराब पड़ी हैं, जो अब शहरियों के लिए भारी पड़ रही हैं। शाम ढलते ही छाए अंधेरे में गलियों में पसरे कीचड़ के बीच गुजरने से सराबोर होकर घर पहुंच रहे मोहल्लेवासी जिम्मेदारों को कोसते नजर आ रहे हैं। उधर रात में अंधेरा छाए रहने से शहर के कई मोहल्लों में चोरी होने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।

भीमापार मोहल्ला निवासी राहुल बृहस्पतिवार शाम को किसी कार्य से इंदिरानगर मोहल्ले में स्थित गायत्री मंदिर के पास गए थे। कुछ देर में अंधेरा छाने पर वह पैदल निकल रहे थे तभी मोहल्ले की गली में पसरे कीचड़ में पैर फंसने वह गिर गए। इससे उन्हें हाथ व पैर में चोट लगी ही पूरे कपड़े कीचड़ सराबोर हो गए। शास्त्रीनगर मोहल्ले में अंधेरे के बीच घर से निकल रहे राधेश्याम दिखाई नहीं देने के कारण गली में पसरे कीचड़ में फंस कर गिर गए और चोटिल हो गए। शहर के आजादनगर, शास्त्रीनगर, रामनगर, इंदिरानगर व सिविल लाइन में लगे स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट भी खराब पड़े हैं। हालत यह है कि जैसे ही शाम ढलता है वैसे ही कई मोहल्लों में अंधेरा छा जाता है। कुछ मोहल्लों में लोगों के घर पर लगी लाइटों से ही गलियों में रोशनी होती है, जब बिजली गुल हो जाती है तो इन गलियों में पूरा अंधेरा हो जाता है। शहरवासी मनोज, संदीप, दीनानाथ व रामशरन का कहना था कि कई स्थानों पर बहुत पहले स्ट्रीट लाइट लगी थी, जो पिछले आठ माह से खराब पड़ी हैं। वर्तमान में बरसात में गलियों में पसरे कीचड़ से परेशानी और बढ़ गई है।

तहसील गेट व हायडिल तिराहे पर हाईमास्ट खराब
शहर के मुख्य चौराहों में शामिल हायडिल तिराहे की हाईमास्ट लाइट भी खराब पड़ी है। इसके साथ ही तहसील नौगढ़ के गेट पर लगी हाईमास्ट भी खराब है। शाम होते ही इन स्थानों पर लोगों की भीड़ बढ़ जाती है। हाईमास्ट खराब होने से आवागमन कर रहे लोगों और दुकानदारों को भी सांसत झेलनी पड़ रही है। इसके अलावा इंदिरानगर मोहल्ले में सिंहेश्वरी इंटर कॉलेज के बगल में लगी हाईमास्ट, गायत्री मंदिर के पास, रजनीश व वीरेंद्र श्रीवास्तव के मकान के पास लगी हाईमास्ट भी खराब पड़ी है।

बढ़ रहीं चोरी की घटनाएं
मोहल्लों में अंधेरा छाने से शहर में छिटपुट चोरी की घटनाएं बढ़ गईं हैं। शास्त्रीनगर मोहल्ले में रात के अंधेरे में एक वाटर प्लांट के सामने खड़े वाहन में लगे म्यूजिक प्लेयर व साउंड सिस्टम निकालने की कई बार घटना हो चुकी है। प्लांट संचालक सनी का कहना है कि उनके वाहन से पांच बार से अधिक चोरी हो चुकी है। इसी मोहल्ले के घनश्याम के वाहन से भी म्यूजिक सिस्टम चोरी हो चुका है। रात में अंधेरा होने पर भीमापार, कांशीराम व आजादनगर आदि मोहल्लों में इस तरह छोटी- छोटी चोरी की घटनाएं बढ़ गईं हैं।

कोट
जहां भी स्ट्रीट लाईट अथवा हाईमास्ट खराब होने की सूचना होती है, जानकारी होने पर वहां मरम्मत कराई जाती है। बीते 15 दिन के अंदर हर मोहल्ले में 30-30 स्ट्रीट लाइट लगवाई गईं हैं। वर्तमान में जहां भी स्ट्रीट लाइट अथवा हाईमास्ट खराब है, पता करवाकर उनकी मरम्मत कराई जाएगी।
– मुकेश कुमार चौधरी, ईओ, नगर पालिका परिषद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »