Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: डबल इंजन की सरकार में हर वर्ग का हो रहा विकास

सिद्धार्थनगर। बढ़नी ब्लाॅक क्षेत्र के तालकुंडा ग्रामपंचायत के केवटलिया, खैरी शीतल प्रसाद व इटवा ब्लाॅक के सोनपुर में बृहस्पतिवार को चौपाल कार्यक्रम में विधायक विनय वर्मा ने लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वह स्वयं जनता के बीच जा रहे हैं। अधूरे विकास कार्यों को पूरा कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता के कल्याण के लिए वह हमेशा लगे रहते हैं। अभी 50 करोड़ रुपये की सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा स्वीकृत हुई है। ग्रामीणों ने बाढ़ से निजात दिलाने,विधवा व वृद्धा पेंशन,राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड की समस्याओं की शिकायत किया। जिस पर विधायक ने इन समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों से बात किया। इस दौरान निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीराम निषाद, रामदास मौर्य, दलसिंगार दूबे, शिवकुमार साहनी, रामसरन चौहान, रामानंद चौहान, कोदई साहनी,अशोक पासवान,अजय वरुण, मनबहाल मौर्य आदि मौजूद रहे। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »