Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: नवसृजित नगर पंचायत में विकास बना चुनावी मुद्दा

डुमरियागंज। नवसृजित नगर पंचायत भारतभारी और बढ़नीचाफा में विकास चुनावी मुद्दा बन गया है। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के भारतभारी और बढ़नीचाफा में पहली बार नगर पंचायत चुनाव हो रहा है। आमतौर पर चुनाव और मतदान करीब आते ही विरोधी दलों के बीच एक-दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला शुरू हो जाता है, लेकिन नई नगर पंचायत होने से प्रत्याशी एक-दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाने की जगह खुद की तरफ से विकास के दावे कर माहौल अपने पक्ष में करने की जद्दोजहद कर रहे हैं।

क्षेत्र के भारतभारी और बढ़नीचाफा में आगामी 11 मई को नगर पंचायत चुनाव का मतदान होना है। भारतभारी में कुल 22,862 वोट है, जिनमें पुरुष मतदाता 11,927 व महिला वोटरों की संख्या 10,935 है। वहीं बढ़नीचाफा नगर पंचायत में 24,010 वोटर है, जिसमें पुरुष की संख्या 12,546 व महिलाओं की संख्या 11,464 हैं। भारतभारी अध्यक्ष पद के लिए 17 तथा बढ़नीचाफा में 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। सभी प्रत्याशी जनसंपर्क, नुक्कड़ सभा, डोर टू डोर दस्तक देकर क्षेत्र की जर्जर सड़क, गंदी नाली, बदहाल स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के नाम पर वोट मांग रहे हैं।