Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: विश्व श्रमिक दिवस आयोजित हुआ विचार गोष्ठी

भनवापुर। विश्व श्रमिक दिवस पर सोमवार को राजकीय महाविद्यालय चौखड़ा डुमरियागंज में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र प्रसाद मिश्र ने श्रमिक और श्रम के महत्व को बताया। समाजशास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अमरनाथ ने श्रमिक की दशा को रेखांकित किया। वरिष्ठ प्राध्यापक संस्कृत डॉ. चन्द्रकांत मिश्र ने श्रमिक दिवस के महत्व को समझाया। अमृत महोत्सव के प्रभारी अजय कुमार ने वैश्वीकरण के दौर में श्रमिक दयनीय स्थिति को रेखांकित करते हुए सरकार की ओर से चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने पर बल दिया गया। अंग्रेजी विभाग में प्रवक्ता डॉ. शफईकुर्रहमान, शिक्षाशास्त्र में प्रवक्ता डॉ. मालिक राम वर्मा ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्रमिकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर दो श्रमिकों दीनानाथ एवं लवकुश को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यालय अधीक्षक महेश कुमार गुप्ता, अमित कुमार पांडेय, अनिल यादव आदि ने प्रतिभाग किया।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »