तीनों नगर पंचायतों में आगामी 11 मई को मतदान होना है। चुनाव लड़ रहे अध्यक्ष और सभासद पदों के प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार दिन बीतने के साथ ही चरम पर पहुंचता जा रहा है। मतदाताओं को रिझाने और उन्हें अपने पक्ष में करने के लिए उम्मीदवार, नाचने-गाने वालों की टोलियों के साथ वोटरों को आकर्षित करने में जुटे हैं। मतदाताओं की बात करें तो वे सभी उम्मीदवारों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखकर खामोशी अख्तियार किए हुए हैं। इन सबके बीच चुनावी जंग सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप तथा ट्विटर पर दमदार तरीके से लड़ी जा रही है। उम्मीदवार और उनके समर्थक अपने को जनता का सच्चा मसीहा साबित करने के लिए शब्दों का जाल बुनकर समर्थक प्रत्याशी के जीत का दावा करने के साथ उनके पक्ष में हवा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही तीनों नगर पंचायतों में राजनीतिक सरगर्मी अपने शबाब पर पहुंच चुकी है और प्रत्याशी, सारे हथकंडे अपना कर वोटरों को अपने पाले में लाने की जुगत में लगे हैं।

Siddharthnagar News: निकाय चुनाव में सोशल मीडिया बना बड़ा हथियार
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »
- भाई ही बन गया बहन का कातिल, हाथ-पांव बांधकर नदी में फेंका; वजह कर देगी हैरान
- Siddharthnagar News: बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद की शपथ
- Siddharthnagar News: मदरसा शिक्षक पर हमला करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई
- मौके पर पहुंचे लेखपाल सरवन ने कहा कि सरकार द्वारा जो सहायता होगी वह परिवार को दिलाई जाएगी। पुलिस चौकी, चेतिया के प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। संवाद
- Siddharthnagar News: प्रशासन ने छापा मारकर मरिया हॉस्पिटल को किया सील