Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: निकाय चुनाव में सोशल मीडिया बना बड़ा हथियार

डुमरियागंज। तहसील क्षेत्र की तीन नगर पंचायतों डुमरियागंज, भारतभारी व बढ़नीचाफा के लिए हो रहे चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया बड़ा माध्यम बनता नजर आ रहा है। प्रत्याशी व उनके समर्थक, सोशल मीडिया पर ज्वलंत मुद्दों पर लोगों के लाइक व कमेंट को अपने वोट बैंक के रूप में देख रहे हैं।

तीनों नगर पंचायतों में आगामी 11 मई को मतदान होना है। चुनाव लड़ रहे अध्यक्ष और सभासद पदों के प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार दिन बीतने के साथ ही चरम पर पहुंचता जा रहा है। मतदाताओं को रिझाने और उन्हें अपने पक्ष में करने के लिए उम्मीदवार, नाचने-गाने वालों की टोलियों के साथ वोटरों को आकर्षित करने में जुटे हैं। मतदाताओं की बात करें तो वे सभी उम्मीदवारों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखकर खामोशी अख्तियार किए हुए हैं। इन सबके बीच चुनावी जंग सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप तथा ट्विटर पर दमदार तरीके से लड़ी जा रही है। उम्मीदवार और उनके समर्थक अपने को जनता का सच्चा मसीहा साबित करने के लिए शब्दों का जाल बुनकर समर्थक प्रत्याशी के जीत का दावा करने के साथ उनके पक्ष में हवा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही तीनों नगर पंचायतों में राजनीतिक सरगर्मी अपने शबाब पर पहुंच चुकी है और प्रत्याशी, सारे हथकंडे अपना कर वोटरों को अपने पाले में लाने की जुगत में लगे हैं।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »