बिस्कोहर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के दोपेड़ौवा-गदाखौवा मार्ग पर स्थित मुड़िला के पास मंगलवार सुबह बोलेरो ने एक साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के गदाखौवा गांव निवासी राम केवल प्रजापति (62) नित्य की भांति सुबह दोपेडौवा चौराहे पर दूध देने के बाद साइकिल से अपने गांव आ रहे थे। अभी वह दोपेड़ौवा-गदाखौवा मार्ग पर स्थित मुड़िला गांव के पास पहुंचे कि सामने से तेज गति से आ रही एक बोलेरो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वह घायल हो गए। हादसा देखकर मौके पर आसपास के लोग पहुंच गए। वहीं टक्कर मारने के बाद बोलेरो भी सड़क के पास खेत में जा पलटी। घायल वृद्ध के घर सूचना देने के बाद उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में एसओ त्रिलोकपुर सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और मृतक के बेटे राम नेवास की तहरीर पर बोलेरो चालक अरमान निवासी गदाखौवा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।