Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: वॉच टॉवर से रखेंगे पक्षियों पर नजर

सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु क्षेत्र के चर्चित सागर मझौली में पक्षियों पर नजर रखने के लिए वॉच टॉवर बनाया जा रहा है ताकि ऊंचाई से दूरबीन के माध्यम से अधिक दूरी तक देखा जा सके। पक्षियों के शिकार पर पर शिकंजा कसने के लिए टॉवर की स्थापना की जा रही है।

मझौली सागर के दक्षिण क्षोर पर 13.8 मीटर ऊंचा टॉवर बनाया जा रहा है। प्रवासी पक्षियों में आने वाले ग्रेटर फ्लेमिंगो, रफ, ब्लैक बिंग्ट स्टिल, नार्दर्न पिंटेल, रोजी पेलिकन, स्टार्लिग, साइबेरियन सारस, कामन टील, लांग विल्ड, पिपिट आते हैं, जबकि शिकारी भी सक्रिय रहते हैं। विभाग के जेई मुनीब कुमार ने कहा कि मझौली सागर में आने वाले प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए वॉच टॉवर का निर्माण कराया जा रहा है। 20 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य पूरा होगा।