सिद्धार्थनगर। बांसी कोतवाली क्षेत्र भुसौला गांव में शुक्रवार सुबह बिजली आपूर्ति के लिए लगे बोर्ड को सही करते समय एक युवक करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बैगर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
क्षेत्र के भुसौला माफी गांव निवासी प्रीतम शर्मा (22) पुत्र अमरदीप शर्मा मरवाटिया भुसौला मार्ग पर फर्नीचर की दुकान में लकड़ी को खरादने के लिए बोर्ड में ल्लग लगा रहा था। इसी बीच वह करंट की चपेट में आ गया। परिजन उसे लेकर बेलौहा एक निजी अस्पताल पर गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना दिए बगैर परिजनों ने प्रीतम का अंतिम संस्कार कर दिया। प्रीतम एक निजी कॉलेज में बीफार्मा का छात्र था। वह मां-बाप का इकलौता पुत्र था। इकलौते पुत्र की असामयिक मृत्यु से पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।