Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: अनियंत्रित बाइक दीवार से टकराई, युवक की मौत

सिद्धार्थनगर। बांसी कोतवाली क्षेत्र के सिसहनिया गांव बुधवार रात बेकाबू बाइक सड़क उतरकर दीवार से टकरा गई। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक संतकबीरनगर जिले का निवासी बताया जा रहा है और वह बरात से लौट रहा था। डिक्की में मिले कार्ड से निमंत्रण कार्ड से स्पष्ट हुआ वह 11 जून को होने वाली बहन की शादी का कार्ड भी बांट रहा था। मौत की खबर मिलने के बाद परिवार के लोग पहुंच गए थे।

संतकबीरनगर जनपद के मुसहरा गांव निवासी कुबेर निषाद (28) पुत्र काशी निषाद बुधवार रात बांसी कोतवाली क्षेत्र के बंधवा ताल बरात गया था। बताया जा रहा है कि घर लौटते समय बांसी-धानी मार्ग पर स्थित सिसहनिया गांव के पश्चिम में सड़क पर मोड़ होने से बाइक अनियंत्रित हो कर सड़क के नीचे चली गई और नींव पड़ी दीवाल से टकरा गई। हादसे में कुबेर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की बाइक की डिकी से मिले कार्ड घर के बारे में जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी। इसके बाद शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में बांसी कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने बताया लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार के लोगों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है।

बहन की शादी के पहले भाई की मौत से मातम
सिद्धार्थनगर। संतकबीरनगर जनपद के मुसहरा गांव निवासी काशी निषाद की बेटी की 11 जून को शादी है। तीन पुत्रों में सबसे बड़ा कुबेर निषाद (28) था। जो घर को संभालता था। पांच वर्ष पहले कुबेर की शादी हुई थी। अभी कोई संतान नहीं हुई थी। शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी। कुबरे निषाद कार्ड बांट रहा था। बुधवार को बरात में शामिल होने के लिए गया था। क्योंकि जनपद में उसके कई रिश्तेदार हैं। शादी के कारण ही वह बरात में द्वारपूजा के लिए घर से निकला था, जिससे की दूसरे दिन सुबह वह शादी की तैयारी से जुड़े अन्य कार्य को कर सके। बहन की शादी से पहले भाई की मौत से घर में मातम छा गया। मौत की खबर मिलने के बाद से घर और रिश्तेदारों के होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग सुबह पहुंच गए। हर तरफ चीख-पुकार मची है। गांव में मृतक के घर लोगों का आना-जाना सुबह से ही शुरू हो गया है। दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद शव गांव जाएगा।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »