Last updated on November 13, 2022
सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया कोतवाली क्षेत्र के गोनहा गांव में शुक्रवार रात बूढ़ी राप्ती में फिसलकर व्यक्ति लापता हो गया। गोताखोरों की मदद से पुलिस देर शाम तक तलाश में जुटी रही, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गोनहा गांव निवासी हरिश्चंद्र (45) शुक्रवार रात गांव के बगल से गुजरने वाली बूढ़ी राप्ती नदी की ओर गए थे। बताया जा रहा है कि पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया।
परिजन के मुताबिक, हरिश्चंद्र अपनी ससुराल में नेवासा पर रह रहा था। वह मूल रूप से बड़हरा गांव का निवासी है। घर से अपने छोटे बच्चे रामकेश को साथ में लेकर शौच के लिए गए। बच्चे को नदी के किनारे बैठाकर नीचे शौच करने चले गए। बच्चे को रोते देख कुछ लोग उसके पास गए और रोने का कारण पूछा। बच्चे ने बताया कि पापा नदी में गिर गए। उसके बाद गांव के लोगों ने जुट गए और रात मे पुलिस को सूचना दी।
गांव के लोगों का कहना है कि रात में पुलिस नहीं आई। पुलिस सुबह आई है। हरिश्चंद्र की तीन पुत्रियां और तीन पुत्र हैं। नदी में लापता होने की खबर मिलने के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जोगिया कोतवाल दिनेश कुमार सरोज ने बताया कि सूचना मिलने पर हम टीम के साथ पहुंचे गए। मौके पर तीन गोताखोरों को लगाया और 42वीं वाहिनी बी बाढ़ राहत दल प्रयागराज से बात करके उन्हें लगाया गया।