सिद्धार्थनगर। उसका थाना क्षेत्र के गोरखपुर-गोंडा रेलखंड स्थित कोल्हुआ ढाला के पास बुधवार रात एक युवक ट्रेन को आती देखकर झट से लेट गया। हादसे में उसकी कटकर मौत हो गई। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। इसलिए उसे मर्चरी में रखवा दिया गया है। 72 घंटे इंतजार के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा।
क्षेत्र के गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर रात करीब 11 बजे कोई ट्रेन गोंडा की ओर जा रही थी। इसी बीच कोल्हुआ ढाला के पास एक युवक दौड़ता हुआ आया और ट्रेन के सामने लेट गया। हादसे में वह उसकी कटकर मौत हो गई। ट्रेन में सवार रेलवे के कर्मी ने थाने पर सूचना देते हुए इस प्रकार से हादसा होना बताया। रात में ही उसका पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को हटवाया गया, तबतक आसपास गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे। उनसे शव के पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन कोई पहचान नहीं सकता। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनवाया और लाश को मर्चरी में लाकर रखवा दिया। बृहस्पतिवार शाम तक शिनाख्त नहीं हो पाया है। इस संबंध में एसओ उसका दिनेश कुमार सरोज ने बताया कि शव मर्चरी में रखवा दिया गया है। 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, हो सकता है, तब तक शिनाख्त हो जाए।
कहां से टूटा जो जान देने की आ गई नौबत
रेलवेकर्मी के मुताबिक ट्रेन करीब आने के बाद युवक पटरी पर पहुंचा और झट से लेट गया। ऐसा उसने पुलिस को दिए सूचना में बताया है। अब सवाल उठता है कि क्या ऐसी स्थित बनी और कहां से टूट गया, जिससे ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की नौबत आ गई। फिलहाल शव के शिनाख्त के बाद ही मामला आगे बढ़ेगा कि आखिर क्यों ऐसा किया और इसके पीछे कौन वजह है।
शरीर से स्वस्थ्य था युवक
युवक के शरीर और पहनावे पर गौर करें तो युवक शरीर से स्वस्थ था। चेहरा भरा और घनी दाढ़ी रखा हुआ था। गले में ताबीज पहना हुआ था। बदन पर नीले रंग का गोल गला का टी-शर्ट पहने था। शव की जल्द शिनाख्त हो इसके लिए उसका पुलिस सोशल मीडिया और अन्य ग्रुप में फोटो शेयर की है। आसपास के थानों में मिसिंग के बारे में जानकारी ली जा रही है, लेकिन देर शाम तक कोई जानकारी मिली सकी थी।