सिद्धार्थनगर। ईद सुकशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। सर्किल स्तर पर सीओ को सुरक्षा की कमान दी गई है। वहीं संवेदनशील क्षेत्र में थाने की पुलिस के अलावा पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। इसके साथ ही एसपी और एएसपी मॉनिटरिंग करते रहेंगे।
ईद मुस्लिम धर्म के खुशियों का पर्व है। एक माह चले रोजा के बाद शुक्रवार को का चांद दिखने के बाद शनिवार को ईद मनाया जाएगा। खुशियों के पर्व में किसी प्रकार की समस्या और बवाल होने से जैसी स्थिति उत्पन्न न होने पाए इसके मद्देनजर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। शुक्रवार को जुआ अलविदा नमाज सकुशल संपन्न होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। ईद त्योहार भी सही तरह से संपन्न होने सके। इसके लिए सभी सर्किल में सुरक्षा की जिम्मेदार सर्किल के सीओ को दी गई है। वह अपने क्षेत्र के थानाध्यक्षों के संपर्क में रहकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सुरक्षा का जायजा लेते रहेंगे। थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी की क्षेत्र के संवेदनशील स्थल जहां पर विवाद होने की आशंका रहेगी वहां पर मौजूद रहेंगे। सुरक्षा के मददेनजर एक प्लाटून पीएसी भी अलग- अलग क्षेत्र में तैनात की गई है। इसके साथ ही दो क्यूआरटी तैयार की गई है। एक पुलिस लाइन में अलर्ट मोड पर रहेगी जो सूचना मिलती है मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रण में करने का काम करेगी। जबकि दूसरी टीम क्षेत्र का भ्रमण करते रहेगी। इसके साथ ही थाने की पुलिस टीम, डायल-112 की टीम क्षेत्र का भ्रमण करती रहेगी। कहीं कोई सूचना मिलती है तो तत्काल संबंधित थाने को सूचना देगी। इस संबंध में एएसपी सिद्धार्थ ने बताया कि ईद त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। जिले के सभी थाना क्षेत्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा। साथ ही क्षेत्र को भ्रमण करके सुरक्षा का जायजा लिया जाएगा।