Press "Enter" to skip to content

सिद्धार्थनगर : तेज हवा चली, फिर भी झुलसाती रही धूप

सिद्धार्थनगर। भीषण गर्मी में बुधवार को हवा की रफ्तार तेज रही तो गर्मी से कुछ राहत रही। लेकिन धूप इतनी तेज थी कि दोपहर में घर या दफ्तर से बाहर निकले लोगों के चेहरे सूखने लगे। थोड़ी देर में बाहर रहने वाले लोग छांव और पानी की तलाश करने लगे। अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक था। बृहस्पतिवार से तापमान में गिरावट आ सकती है।

जिले में पश्चिमी हवा की औसत रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा रही। हवा की रफ्तार तेज होने के कारण गर्म हवा उड़ती रही और कुछ राहत मिली। हवा तेज न होती तो बुधवार को गर्मी और अधिक होती। हवा तेज होने के कारण धूल उड़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बदले मौसम से लोगों ने दिनचर्या प्रभावित
मौसम का रुख तल्ख होने के कारण लोगों की दिनचर्या बदल गई है। दोपहर में धूप इतनी तेज हो रही है कि मौसम की मार से लोग बीमार हो रहे हैं। यहीं कारण है कि बाइक वा अन्य सवारी से जाने वाले लोग घर से जल्दी निकल रहे हैं और देर शाम वापस आने की योजना बना रहे हैं। स्टेडियम व पार्कों में धूप निकलते ही सन्नाटा हो जा रहा है। दिन में आने-जाने में मौसम की मार का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण इन दिनों में जिम में दिन की बजाए देर शाम तक युवा कसरत करने जा रहे हैं।

बारिश का अनुमान
राज्य मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार से मौसम में बदलाव होगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाएंगे और धूप का असर कम होगा। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। उसके बाद दो दिन तक बादल बारिश का मौसम बना रहेगा। बारिश हुई तो तापमान कुछ कम होगा।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »