Press "Enter" to skip to content

सिद्धार्थनगर : बेंवा सीएचसी पर शुरू हुई टेलीमेडिसिन की सुविधा

भारतभारी (सिद्धार्थनगर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा में टेलीमेडिसिन सुविधा उपलब्ध हो गई है। अब इस सुविधा से मरीजों को फायदा मिलेगा। मरीज जो लखनऊ जाकर अपना इलाज नहीं करा सकते वे बेंवा सीएचसी पर आकर मेडिकल कॉलेज लखनऊ के डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं।

अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा डॉ. श्रवण तिवारी ने बताया कि अब मरीजों को लखनऊ के विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञों से लाइव परामर्श से दिखाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अब मरीजों को उनसे संबंधित बीमारियों के विशेषज्ञों से सीधे वीडियो कांफ्रेंसिंग करा कर सेवा लिया जा रहा है। यह सुविधा सोमवार से शनिवार तक पूरे सप्ताह उपलब्ध रहेगी। संवाद