Press "Enter" to skip to content

सिद्धार्थनगर : कांवेंट को मात दे रहे परिषदीय विद्यालय के होनहार

इटवा (सिद्धार्थनगर)। क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय में कान्वेंट स्कूल की झलक दिखी। सरकारी स्कूलों के कायाकल्प और शिक्षकों के कार्य व्यवहार के साथ पठन-पाठन शैली में आए परिवर्तन के चलते ग्रामीण परिवेश के बच्चों न साबित कर दिया कि वह किसी से कम नहीं हैं।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कटेश्वरनाथ में बृहस्पतिवार की रात आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूप में आए वित्त एवं लेखाधिकारी नीलोत्तम चौबे ने परिषदीय विद्यालय में आए इस परिवर्तन को देख कर गदगद दिखे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने आज साबित कर दिया कि वह किसी से कम नहीं। उन्हें अगर सही शैक्षिक वातावरण मिले तो कान्वेंट स्कूलों से किसी कीमत पर कमतर साबित नहीं होंगे। शिक्षकों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह एक शानदार पहल है और अन्य सरकारी स्कूलों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से हुआ।

कार्यक्रम व्यवस्थापक अनिल तिवारी ने विगत वर्षों में विद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बच्चों को यथोचित साधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। संचालन धनंजय मिश्रा ने किया। इस अवसर पर सुदेश पांडेय, महेंद्र वर्मा, विनय वर्मा, राकेश श्रीवास्तव, प्रिंस मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, अमरमणि दूबे, लालजी तिवारी, शिव प्रकाश, समसुद्दीन अहमद, मनोज यादव, मृत्युंजय सिंह आदि मौजूद रहे।