बिस्कोहर (सिद्धार्थनगर)। नगर पंचायत बिस्कोहर के हनुमान नगर में आयोजित आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में पांचवें दिन शुक्रवार को एक क्वाटर व दूसरा मैच सेमीफाइनल मैच खेला गया। इस दौरान ऊंवारे की टीम ने बरगदवा और जैतापुर की टीम को हराकर फाइनल मैच में जगह बना ली।
क्वाटर फाइनल का पहला मैच ऊंवारे व बरगदवा के बीच खेला गया। जिसमें बरगदवा ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी ऊंवारे की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 140 रन का स्कोर खड़ा किया। जीत का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी बरगदवा की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 100 रन बनाकर मैच हार गई। दूसरा मैच सेमीफाइनल का ऊंवारे व जैतापुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर जैतापुर की टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम के खिलाड़ी बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।
लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी ऊंवारे की टीम के खिलाडिय़ों ने शानदार बल्लेबाजी करते 10.2 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच को जीत लिया और फाइनल मैच में जगह बना ली। मैच में स्क्रोरिंग हिमांशु व रजा ने किया। इस मौके पर रमाकांत कश्यप, गयासुद्दीन, रवि कश्यप, राजन, हिमांशु, गोलू, प्रशांत, दर्शन, अरुण आदि मौजूद रहे।