Press "Enter" to skip to content

सिद्धार्थनगर : बूढ़ी राप्ती नदी में डूबकर युवक की मौत

तुलसियापुर (सिद्धार्थनगर)। कठेला समय माता थाना क्षेत्र के तौलिहवा गांव के टोला कचरिहवा निवासी एक युवक बुधवार को गांव के बगल से गुजरने वाली बूढ़ी राप्ती नदी के पास गया था। इस बीच फिसलकर गहरे में पानी में चला गया और डूब गया। गोताखोर की मदद से बाहर निकाला। इसके बाद पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्षेत्र के तौलिहवा गांव के टोला कचरिहवा निवासी रामविचार (31) पुत्र नंदलाल बुधवार को गांव के बगल से गुजरने वाली बूढ़ी राप्ती की ओर गया था। इस दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में जाकर डूबने लगा। आसपास के लोग जबतक कुछ समझ पाते वह डूब चुका था। इसके बाद गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। मौके पर कोतवाल कठेला समय माता थाना मौके पर पहुंच गए। गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरू हुई और शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक कई बीमारियों से पीड़ित भी था। इस संबंध कोतवाल संतोष कुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »