Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar: फर्नीचर हाउस में लगी आग, दो घंटे लेट पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी, लाखों का सामान जलकर राख

सिद्धार्थनगर, जागरण संवाददाता। जिले के शोहरतगढ़-बढ़नी मार्ग पर तहसील के पास शनिवार की देर रात में भारत फर्नीचर हाउस में अज्ञात कारणों से आग लग गई। दुकान में रखा लाखों का सामान जल कर जलकर राख हो गया। दुकान में कुछ भी सुरक्षित नहीं बचा है। दुकान में सो रहे लोग किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। आग की लपटें देख अगल-बगल के घर वाले भी स्वजन के साथ घर से निकल कर हाइवे पर आ गए। घटना के दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब उसे बुझाने के लिए सिर्ग आग की लपटें ही बची थीं। दुकान मालिक के अनुसार आग में कुल 38 लाख का नुकसान हुआ है।