सिद्धार्थनगर : पुलिस टीम ने शनिवार को 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मोहाना थाना क्षेत्र के डफालीपुर के पास से गिरफ्तार किया है। वह भेष बदलकर क्षेत्र में काफी दिनों से छुपकर रह रहा था। पकड़े जाने के दौरान वह अपने स्वजन से मिलने जा घर रहा था तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
बदमाश के पास से बिना नंबर की बाइक, नेपाली सिम लगी एक मोबाइल,720 रुपये नकद के साथ 1070 नेपाली मुद्रा बरामद किया है। टापटेन की सूची में शामिल बदमाश फिरोज बंजारा उर्फ बेलाल पुत्र हसनू निवासी भगवानपुर टोला बालकजोत थाना मोहाना है।
वह बस्ती जनपद के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में वर्ष 2016 में हुई लूट के मामले में आरोपित है। तभी से वह फरार चल रहा था। पुलिस को तभी से उसकी तलाश थी। यह जानकारी एसपी अमित कुमार आनंद ने दी। वह पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा भी की।
एसपी ने बताया कि राजू इस्माइल व संजय भेल्लर गैंग के सक्रिय सदस्य फिराेज की तलाश पुलिस काफी समय से कर रही थी। वह चोरी, लूट, अपहरण आदि मामलों में आरोपित है। भेल्लर व राजू वर्तमान समय में जेल में हैं। जबकि फिरोज की गिरफ्तारी के लिए एसओजी,सर्विलांस, मोहाना और लोटन थाना पुलिस को लगाया गया था। पुलिस टीम उसकी गतिविधियों पर लगातार निगाह बनाए हुए थी। इसी दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पत्रकार वार्ता के दौरान एएसपी सिद्धार्थ, सीओ सदर अखिलेश कुमार वर्मा भी मौजूद रहे।
बंजारा के खिलाफ इन थानों में दर्ज है मुकदमा
पकड़े गए बदमाश फिरोज बंजारा के खिलाफ बस्ती जनपद के मुंडेरवा में दो मुकदमे के अलावा जनपद के मोहाना, सात मुकदमा मोहाना थाने में दर्ज है। वह गोवध निवारण,गैंगस्टर,अपहरण सहित अन्य मामलों में आरोपित है।
गिरफ्तारी टीम में यह रहे शामिल
पकड़े गए बदमाश की गिरफ्तारी टीम में एसओ मोहाना जीवन त्रिपाठी,एसआेजी प्रभारी शेषनाथ यादव,एसओ लोटन चंदन कुमार, प्रभारी सर्विलांस सेल सुरेद्र सिंह, मुख्य आरक्षी पवन कुमार तिवारी, रमेश यादव, राजीव शुक्ला, मृत्युंजय कुशवाहा, अवनीश सिंह, विरेंद्र तिवारी, देवेश यादव, अभिनंदन सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।