Press "Enter" to skip to content

सिद्धार्थनगर में अपराध गोष्ठी का आयोजन:एसपी ने दिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश, आगामी त्योहारों में शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील

सिद्धार्थनगर में एसपी अमित कुमार आनंद द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण एवं शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पुलिस लाइन स्थित सभाकक्ष में अपराध गोष्ठी किया गया। अपराध गोष्ठी की शुरुआत सैनिक सम्मलेन से हुआ।

सम्मलेन में उपस्थित समस्त थानों से आए थानाध्यक्ष व कर्मचारीगण की समस्याओं को सुना गया। समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को एसपी ने आदेशित किया। एसपी ने अपराध गोष्ठी में निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने आपरेशन प्रहार के तहत की गयी कार्रवाई की समीक्षा की। निरोधात्मक कार्यवाहियों का तीन वर्षीय तुलनात्मक समीक्षा की।

महत्वपूर्ण अपराधों, महिला उत्पीड़न, अनुसूचित जाति/जनजाति सम्बन्धित अपराधों का तीन वर्षीय तुलनात्मक विवरण लिया। सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों में चोरी की गयी सम्पत्ति एंव उनमें की गयी बरामदगी की समीक्षा की। अनावरण हेतु शेष अभियोगों की समीक्षा की।

6 माह से अधिक अवधि से लम्बित अभियोगों की समीक्षा की। ITSSO पोर्टल पर लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की। वांछित अपराधियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाहियों की समीक्षा। गिरफ्तारी हेतु शेष पुरस्कार घोषित अपराधियों की समीक्षा की।

पैरवी के लिए चिन्हित टाप-10, फास्ट ट्रैक कोर्ट में विचाराधीन अभियोगों एंव आपरेशन शिंकजा के अन्तर्गत चिन्हित मामलों में अपराधियों को सजा दिलाये जाने हेतु कृत कार्यवाहियों की समीक्षा की। आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि, होली के दृष्टिगत की गयी कार्यवाहियों /तैयारियों की भी समीक्षा की।

इसके बाद एसपी द्वारा शहर व ग्रामीण इलाकों में पैदल गश्त, साइबर अपराध के रोकथाम सम्बन्धी प्रचार-प्रसार, लम्बित मुकदमों में एकत्रित साक्ष्य एवं गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओं का निस्तारण एवं अभियुक्तों के प्रति वैधानिक कार्यवाही गुण्डा अधिनियम, गैंगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में एसपी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »