सिद्धार्थनगर। सशस्त्र सीमा बल के 50वीं वाहिनी के बढ़नी बीओपी के जवानों ने बुधवार को नशा मुक्ति अभियान के दौरान बढ़नी ब्लाक के घरुआर में जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान ग्रामीणों को नशे से दूर रहने की अपील की गई।
सहायक कमांडेंट होशियार सिंह पटियाल ने नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए कहा कि नशा नाश का कारण है। शराब, गांजा, बीड़ी, सिगरेट शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक व सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि एक जागरूक व्यक्ति अपने परिवार के साथ ही समाज को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दे सकते हैं। हम सभी फर्ज बनता है कि नशे से ग्रसित युवकों को इस लत से बाहर निकाला जाए। उन्होंने कहा कि थोड़ी खुशी, दबाव, अवसाद आदि में एक बार नशीले पदार्थों का प्रयोग युवक कर लेते हैं, इसके बाद आदत पड़ जाती है। जिसका शरीर, परिवार, आस-पडोस पर दूरगामी असर होता है। नशे की जरूरतों को पूरा करने अपराध के कुचक्र में युवा फंस जाते हैं। इस दौरान एसएसबी के एसआई अंगराज सिंह, मुकेश पाल, राजेश यादव,नीरज कुमार, पुष्पा कुमारी,वीना कुमारी,नेहा पांडेय मौजूद थीं।