भनवापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया में मंगलवार को निशुल्क नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। नसबंदी शिविर में क्षेत्र की 37 महिलाओं ने पंजीकरण कराया, जिसमें जांच के बाद तीन महिलाओं को नसबंदी के लिए उपयुक्त नहीं पाए जाने पर वापस कर दिया गया। डॉक्टर एएस खान से 34 महिलाओं की सफल नसबंदी की। अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा ने बताया कि शिविर मे नसबंदी कराने वाली महिलाओं को प्रोत्साहन राशि दो हजार रुपये 48 घंटे के भीतर खाते में भेजा जाएगा। नसबंदी के लिए प्रेरित करने वाली आशा को प्रति केस तीन सौ रुपये खाते में भेजे जाएंगं। नसबंदी के बाद लाभार्थी महिलाओं को एंबुलेंस के सहायता से घर तक भेजवाने का प्रावधान है। इस दौरान डॉ. एलबी यादव, ध्रुवचंद्र, प्रिंस पांडेय, अश्वनी अग्रहरि, मुन्नू लाल, प्रेम कुमार तिवारी, प्रियंका पांडेय आदि मौजूद रहीं।

Siddharthnagar News: शिविर में 34 महिलाओं की हुई नसबंदी
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »
- Siddharthnagar News: आग लगने से पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट
- Siddharthnagar News: ताल के पट्टे के लिए डुमरियागंज तहसील में दो पक्ष भिड़े, दो जख्मी
- Siddharthnagar News: किसानों को दी आग से बचाव की जानकारी
- Siddharthnagar News: चौकीदारों ने उठाई राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग
- Siddharthnagar News: 1.11 लाख दीप से जगमगाया महाकाली सिद्ध पीठ