Press "Enter" to skip to content

ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत

औरताल। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के सुरजी चौराहे पर शनिवार की शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे बेंवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद भाग रहे वाहन चालक को बैदौलागढ़ चौराहे पर पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया।

सुरजी गांव निवासी मिथलेश देवी (55) पत्नी स्व. महेंद्र सोनी शनिवार की शाम सात बजे चौराहे पर किराने का सामान लेने जा रही थीं। जैसे ही वह सड़क पार करने लगी उसी समय बांसी से डुमरियागंज की ओर जा रहे एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इससे वह गभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए बेंवा सीएचसी ले जाया गया जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने कहा कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »