Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: बकाया मानदेय के लिए दिया धरना

खेसरहा। मानदेय के भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को ब्लॉक परिसर में धरना दिया। विधायक जयप्रताप सिंह को समस्या से अवगत कराया। इसके बाद बीडीओ को मांग पत्र सौंपा। मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।

ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा दोयम में तैनात पंचायत सहायिका व प्रधान के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। यह मामला डीपीआरओ तक पहुंचा तो उन्होंने एडीओ पंचायत के त्रिस्तरीय कमेटी की मौजूदगी में खुली बैठक कर मामले का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। जिसमें तीन अप्रैल को एडीओ पंचायत बांकेलाल सहित ब्लाक के कर्मचारी पिपरा दोयम गांव में खुली बैठक का आयोजन किया था। गांव के सदस्यों व प्रधान ने तैनात पंचायत सहायिका पूनम देवी का सेवा समाप्त करने की मांग उठाई थी। इसी संबंध में बुधवार को पंचायत सहायकों के ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्र के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया गया। इसमें बकाया मानदेय भुगतान करने सहित अन्य समस्याओं को गिनाया। इस मौके पर बांसी विधायक जय प्रताप के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया। मांगों के समर्थन में बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर महेंद्र भारती, शिव कुमार, राम सुरेश, गौरव कुमार,नीतू शर्मा, निवेदिता आदि मौजूद रहीं।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »