Press "Enter" to skip to content

सिद्धार्थनगर : तेज धूप और पछुआ हवा से तल्ख हुआ मौसम

सिद्धार्थनगर। मौसम का रुख बदल गया है और लोगों को सिर व चेहरा ढककर चलने की नौबत आ गई है। सुबह से ही तेज धूप और पछुआ हवा के कारण मौसम तल्ख हो गया। थोड़ी देर भी धूप सहन कर पाना मुश्किल हो गया है। यहीं कारण है कि कोई छाता लेकर तो कुछ लोग चेहरा बांधकर जाते हुए दिखने लगा है।

जिले में रविवार को अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। अधिकतम तापमान सामान्य 36.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। अब तापमान में बढ़ेगा तो यह सामान्य से अधिक होगा। सामान्य तापमान में भी आंशिक वृद्धि होगी। तेज धूप का असर है कि वातावरण में नमी सूखती जा रही है। जिले में रविवार को अधिकतम आर्द्रता 27 प्रतिशत रही, जबकि एक दिन पहले आर्द्रता 62 प्रतिशत थी। पछुआ की औसत रफ्तार 27 किमी प्रति घंटा रही। पूर्वानुमान है कि 11 से 13 अप्रैल के दौरान हवा की औसत रफ्तार 35 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। ऐसे मौसम में किसानों को फसल व भूसा को उड़ने से बचाने के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है।

राज्य मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आसमान साफ रहने के कारण तेज धूप होगी। धूप तेज होती जाएगी, इस कारण तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसी प्रकार हवा की रफ्तार भी बढ़ने वाली है।
——————–
क्या न करें
माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज की डॉ. कनिका मिश्रा ने बताया कि तेज धूप से बचना चाहिए, तापमान और बढ़ने पर हीट वेब से लोग बीमार होंगे। ऐसे मौसम में बासी भोजन न करें, सुपाच्य भोजन करें। मच्छरों से बचाव भी करें। बाहर खुले में बिकने वाले सामानों से परहेज करें, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। े

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »