सिद्धार्थनगर। भीषण गर्मी में तेज रफ्तार से चली पछुआ में शहर सहित कई क्षेत्रों में बिजली कट गई। कहीं बिजली के तारों पर पेड़ की डालियां गिर गईं तो कहीं तारों को आपस में चिपकने से लाइन ट्रिप हो गई। शहरी क्षेत्र में दिनभर बिजली कटती रही और लो वोल्टेज की समस्या बढ़ गई। इस कारण घरों में इनवर्टर बंद हो गए और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
शहरी क्षेत्र में एआरटीओ कार्यालय के पीछे लाइन पर पेड़ की डालियां टूटकर गिरने से लाइन बंद हो गई। इसी क्षेत्र में लंबे पेड़ों के तीन से चार फीट दूर तक झुक जाने के कारण बिजली ट्रिप होकर कट गई, जबकि जेल रोड पर अधिक पेड़ों की संख्या के कारण बार बिजली कटी। जहां मेन लाइन और अर्थ लाइन आपस में सट गए, वहां अर्थ फॉल्ट हो गया, जबकि दो तारों को आपस में सट जाने के कारण ओवर लाइन का फॉल्ट हुआ। शहर के 23 कर्मचारियों की टीम दौड़ती रही, लेकिन एक जगह लाइन सुधरी तो दूसरी जगह फॉल्ट होने का सिलसिला जारी रहा। इसी प्रकार शोहरतगढ़ और बढ़नी में 33 हजार वोल्टेज की लाइन में भी फॉल्ट आया। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता आरके कुशवाहा ने बताया कि तेज हवा के कारण बिजली का फॉल्ट हो रहा है, टीमें फॉल्ट सुधारने में जुटी हुईं हैं।
बिजली कटते ही आया पसीना
भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। सुबह छह बजे ही गुल होने से लोगों की नींद पूरी नहीं हो पा रही है। घरों में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए पेड़ की छांव का तलाश करते नजर आ रहे हैं। शहर के कई मोहल्लों में शाम पांच बजे से ही बिजली गुल रही है, जिससे लोगो को पानी की समस्या का सामना करना पड़ा है। बिजली न होने से लोगों को सुबह बिना नहाए ही ऑफिस जाना पड़ा। सुबह नौ बजे बजे ही शहर की बिजली कट गई। गर्मी और पसीने से लोगों की हालत खराब है। गर्मी से बचने के लिए लोग पेड़ों की छांव का सहारा ले रहे है। तापमान 42 डिग्री होने से और बिजली न मिलने से शाम पांच बजे तक शहर के लोग गर्मी में से तरबतर होते रहे।
ट्रासंफार्मर खराब होने से रात से ही नहीं आई बिजली
शहर के सिविल लाइंस मोहल्ले का ट्रासंफार्मर बुधवार शाम से ही खराब है, जिससे मोहल्ले में पानी की समस्या व गर्मी से लोग परेशान नजर आए। लोगों का कहना है कि शाम को ही सूचना दे दी थी, लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है। गर्मी के कारण रात में नींद भी पूरी नही हुई। सुबह बिना नहाए ही ऑफिस के लिए जाना पड़ा। आला अधिकारियों के अनुसार सूचना मिलते ही ट्रांसफार्मर बदल दिया जाता है, लेकिन सिविल लाइंस में शाम से शाम हो गया लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं आ पाया है। सिविल लाइन के आनंद सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी में बिजली कटौती के कारण दिनचर्या प्रभावित हुआ। इसी मोहल्ले के विनय पांडेय ने ट्रांसफार्मर नहीं बदल जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से दो हजार लोग परेशानी का दंश झेल रहे हैं।
बिजली कटने से जलापूर्ति हो रही बाधित
बिजली कटने से जलापूर्ति भी बाधित हो रही है, जिससे लोग गर्मी के दौरान पानी के लिए तरस रहे हैं। जिन क्षेत्रों में पाइप नहीं बिछी है, वहां लोग बोरिंग और मोटर पर निर्भर हैं। ऐसे में सुबह शाम बिजली कटने से लोग पानी नहीं भर पाए। पानी भरने के लिए उन्हें बिजली का का इंतजार करना पड़ा। सिविल लाइन क्षेत्र में आरओ वॉटर प्लांट नहीं चलने से कई घरों में पानी का डिब्बा नहीं पहुंचा। थरौली के शिवा आर्या ने कहा कि बिजली कटने के कारण पानी की टंकी में पानी भरना मुश्किल हो गया।